ग्रामीण विकास विभाग गरीबी उपशमन, रोजगार सृजन, ग्रामीण अवसंरचना, निवासियों के विकास, न्यूननतम बुनियादी सेवाओं के प्रावधान आदि के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रमों का कार्यान्वन कर रहा है। इस बात को ध्यांन में रखते हुए कि ग्रामीण सड़कें गांव में गरीबी उपशमन के लिए आर्थिक विकास और उपायों के लिए महत्वपूर्ण होती हैं, सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) नामक एक 100% केन्द्रीय प्रायोजित योजना शुरू की है। कार्यक्रम का उद्देश्य दसवीं योजना अवधि की समाप्ति तक अच्छी बारहमासी सड़कों के जरिए 500 से अधिक की आबादी वाले गामीण क्षेत्रो में सभी अलग-थलग पड़ी बसावटों को कनेक्टिेविटी उपलब्धए कराना है।