1 |
Madhya Pradesh |
SAGAR |
SAGAR |
Parsoriya |
parsoriya |
gram & post. - parsoriya, dist. - sagar, madhya prdessh, pin - 470001 |
Bhoopendra bansal |
village & post. - parsoriya |
|
8518998546 |
- |
Citizen |
मैं ग्राम परसोरिया, जिला व तहसील का सागर का स्थायी निवासी हूं, मैंने मार्यादा अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी सचिन जैन जनपद पंचायत सागर के कहने पर शौचालय के लिये आवेदन किया था, उनके द्वारा दिये गये नमूने के आधार पर मैंने शौचालय का निर्माण किया उनका कहना था कि जब आप शौचालय का निर्माण कर लेगे तो पूरा पैसा 9900 रूपये का चेक आपको पंचायत द्वारा दिया जायेगा लेकिन आज शौचालय निर्माण के 3 माह बाद भी मूझे कोई भी राशि नहीं दी गई हैा मैं जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, सरपंच, सचिव के चक्कर काट काट कर थक गया हूा मैं अति गरीब व्यकित् हूं अाने जाने में मेरा काफाी पैसा बरबाद हो गया हैा मैने सौचा कि इय सरकारी योजना का लाभ लेकर मेरे घर में शौचालय बन जायेगा लेकिन मैं इतना परेशान हो चुका हूं कि आपकी सरकारी योजनाओं से मेरा विश्वास उठ चुका हैा क्रपया उचित कार्यवाही करने का कष्ट करेंाा सर मैं परसोरिया पंचायत से बहुत परेशान हूं आपके द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ इस गांव के लोग नहीं उठा पा रहे हैं मेरा एक जाब कार्ड था जिसके द्वारा मुझे मजदूरी का काम मिल जाया करता था लेकिन पंचायत में मैने एक बार जाब कार्ड जमा किया था जब से अब तक मुझे वह प्राप्त नहीं हुआ हैा
धन्यवाद, |
20/03/2013 |
0 |
No |