View Details for Complaint No. nregs/mp/44
Sno State District Block Village Place of Complaint Address of Complaint Person of Complaint Complainer Address Complainer Phone Complainer Mobile Compaliner Email Complaint Type Actual Complaint Date of Complaint Time Limit for Complaint
in no of days
Complaint Forward
 1  Madhya Pradesh  -  -  -      yograj tiwari  aps road rewa mp  9229876961  8989470406  yograjrewa@gmail.com   Commissioner (Public)   लोकायुक्त महोदय मण्प्रण् शासन भोपाल आपसे निवेदन कर रहा हूं कि आपके मेरे द्वारा आपको वर्ष 2011 मे रीवा प्रवास के दौरान रीवाए सतना और सीधी मे नरेगा मे भारी गडबडी से सम्बन्धित शिकायत राजनिवास रीवा मे आयोजित कैम्प के दौरान की गई थीए आपने मेरे आवेदन को सही ठहराते हुए जांच के आदेश भी दिये। मुझे सूचित भी किया गया। आपके आदेश पर कलेक्टर रीवा ने जांच कमेटी का गठन किया। जिस जांच कमेटी मे पंचायत विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर के आरईयस के कार्यपालन यंत्री के साथ तीन लोग थे। यहां पर कई महीने पर तक जांच पडी रहीए कोई भी अधिकारी जांच करने मौके पर नही गया और न ही रिकार्च मगाएए बाद मे रीवा मे ही बैठकर प्रतिवेदन आपके पास भेज दिया। पता चला है कि आपने जांच प्रतिवेदन को वापस करते हुए कमिस्नर रीवा को जांच करने के निर्देश दिये है। यहां पर भी कई महीने जांच चल रही हैए परन्तु कोई सार्थक प्रयास नही हो रहे है। मामला लटका हुआ है। अभी तक रिकार्ड तक नही मांगे गए है। जांच मे जो विन्दु है उन्हे दरकिनार करने का प्रयास हो रहा है और जांच किस तरीके से समाप्त हो जाए इस बात के प्रयास जिला प्रसासन व अन्य पशासन कर रहा है। मैने अपनी शिकायत मे रीवा सतना सीधी जिले मे भ्रष्टाचार की बात कही है और भ्रष्टाचार कहा किस तरीके से हुआ उदाहरण दिये है जबकि भ्रष्टाचार सभी ग्राम पंचायतों एवं सभी निर्माण एजेन्सियों ने किया है। जांच करायी नही जा रहीए बदले मे मुझसे ही जबाव तलब किया जा रहा है। जांच तो रीवाए सतना व सीधी जिले के सभी निर्माण एजेन्सियों की होनी चाहिए। नरेगा के जाब कार्. बनाने का ठेका देने से लेकर राशि के बंदर बाट करने व उनके ऊपर अपराध दर्ज कर जेल मे डाल कर सजा दिलाने और ख्यानत की राशि को शासन के खाते मे जमा कराना ही शिकायत का उदेश्य है। मेने शिकायत मे जो विन्दु दिये है उनसे गडबडी की पुष्टि हो सकती है और उसी को आधार बनाकर तीनों जिलो की स्तिृत जांच कराना उचित होगा। परन्तु जांच करने वालों का रुख इस तरह हो गया कि शिकायत की जांच करने के बजाय मेरे ऊपर ही लगातार दबाव बनाया जारहा कि ऐसा लगता है कि मैने जनहित की शिकायत करके गुनहगार हो गया हूं। मै आपसे कई बार निवेदन कर चुका है कि मेरी शिकायत सही है और जो बात मैने शिकायत मे कही है मौके की जांच पर सही पाए जाएगे। मेरा आरोप है कि नरेगा मे धाधली शुरु से ही शुरु हो गई जाब कार्ड से लेकर मस्टर रोलए मटेरियल खरीदीए नरेगा का मापडण्डए पात्रता अपात्रताए आवकए जावकए पद का दुरुपयोगए हेरा.फेरी और शासन की राशि का गबन खुलेआम हुआ है निर्माण एजेन्सियों की जेब मे कैसे पैसा पहुच जाएए केवल एक ही रास्चा अपनाया गया है। चाहे जिस निर्माण एजेन्सी की बात करे सभी ने राशि का बंदरबांट किया है इपर भी कार्यवाही नही हो पा रही है। उल्टे मुझे पीडित किया जा रहा है। यह प्रक्रिया न्याय हित मे नही है। और न ही जनहित और लोक सेवक के दायित्व मे आता है। कृपा करके एक बार मेरे निवेदन आवेदन पर पुनरू विचार करे और रीवाए सतना सीधी जिले के सभी निर्माण एजेन्यिों के रिकार्ट तलब कर विस्तृत जांच कराने की कृपा करे। आपके आदेश निदेश जो मुझे दिये जाएगे। अपनी पहुच के अनुसार सहयोग करुगा। जांच मे गति लाने के निदेश देने का कष्ट करे। निवेदन करना चाहूगा कि आपके कार्यालय मे पंजीबध्द प्रकरण क्र 62.11 नरेगा मे भ्रष्टाटाचार सिकायत पर जांच की देरी से जिन लोगों के खिलाफ मैने सिकायत की है उनका गुस्सा लगातार मेरे ऊपर दबाव बना रहा है और मै उनके गुस्से को शांन्त करने के प्रयास मे इधर उधर अपनी जान बचाते भटक रहा हूं मेरा काम प्रभावित हो रहा हैए इस घोटाले मे सामिल भ्रष्टाचारी कितने दबंग शायद इस बात का अन्दाजा आपको भी होगाए ग्राम पंचायत के सरपंच हैए जनपद के अध्यक्ष हैए नरेगा का बडा अधिकारी हैए इलाके का बडा ठेकेदार हैए इलाके का बडा सप्लायर हैए इन सब के दर्जनो गुरेन्दे भी है। फिर नेता हैए सत्ता है । किसी भी मामले कम नही है। मै तो साधारण कार्यकर्ता हूंए समाज मे रहकर समाज के उत्थानए विकास व लोगों के मन की कुछ करना चाहता हूं इसीलिए जितनी मेरी पहुच है समय समय पर अपने दायित्यों का निर्वाहन करना चाहता हूं। मेरे प्रयास मे आपका संरक्षण व सहयोग अति महत्वपूर्ण है। प्रशासन व शासन के सहयोग के बगैर कुछ भी सम्भव नही है। भ्रष्टाचारी बहुत ही सातिर दिमांकी होता है। और वर्तमान जिस कदर भ्रष्टाचारियों का जाल बिछा हुआ है उनसे निपटना तो और भी मुस्किल है। इनके पास तो सब कुछ है। ऐसो लोगो से दूर भागने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नही है। मेरा आशय और निवेदन यह है कि कि जब इनकी करतूतों का फन्दा इनके ही गले मे फस जाएगा तो अपना फन्दा निकालने मे लग जाएगे और जो योजना मेरे खिलाफ बनाते है उससे मुझे निजात मिल सकती है। मुझे प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से लगातार धमकियां मिल रही है। मैने जिला स्तर पर सूचित भी कर चुका हूं आवेदन भी कर चुका हूं शिकायत मे जो रिकार्ड मौके के चाहिए उन्हे आप तक पहुचाने के लिए इकठ्टा नही कर पा रहा हूं। मेरा निवेदन है कि आपका दबाव जब भ्रष्टाचारियो पर बढेगा तो भ्रष्टाचारी को अपनी औकात का अहसास होगा और उस चोरी का भय सताएगाए कमजोर होगा और अपनी गलती का अहसास करेगाए अपराध के परिणामों के प्रति सोचेगा। सुधार होगा पर समाज मे नया सदेश जाएगा। जांच न हो पाने से भ्रष्टाचारी के हौसले बुलंद हैए चोर चौतरा नाच रहा हैए चोरी के पैसे दम पर सभी के ऊपर काबिज हैए अपराध करने को तैयार है।गांव मे उसी की तूती बोलती है। गांव को लोग कुछ भी बोलने को मजबूर है। कृपा करके मेरे निवेदन पर विचार करने की कृपा करे। और प्रसासन को तत्परता लाने का निदेश देने की कृपा करे।   24/01/2013   0  No 


<Back --Print --Home--Forward >
Application Designed and Developed by Mrs. Preeti Tiwari, Manager(IT)
MIS Section (MGNREGS-MP, Bhopal).